गरियाबंद: नक्सली बनकर ग्रामीण से उगाही का मामला सामने आया है. मामला पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र का है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महासमुंद जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. कोपेकसा निवासी एक व्यक्ति ने पीपरछेड़ी थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
पीड़ित ने आरोपी को 92 हजार रुपए दिए
पीड़ित ने बताया कि दवाई बेचने का हवाला देकर आरोपी ने उसका नाम-पता पूछा था. बाद वह उसके घर पहुंचकर खुद को नक्सली बतान लगा. उसने पिस्टल दिखाकर उसके बेटे और बेटी को नुकसान पहुंचाने की बात कही. जिसके बाद आरोपी पीड़ित को धमकाने लगा. उसने पैसे की भी मांग की थी. पीड़ित ने तीन किस्तों में 30 हजार, 35 हजार और 27 हजार कुल 92 हजार रुपये दिए. इसके बाद भी जब आरोपी नहीं माना तो पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना में दर्ज कराई.