गरियाबंद: जिले में ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. ठेकेदारों का आरोप है कि शासन के नए नियम के चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिस 1 घन मीटर रेत के लिए पहले गौण खनिज रॉयल्टी के रूप में 65 रूपए काटे जाते थे, अब उसे 215 काटा जा रहा है. इसी तरह मुरूम और गिट्टी में भी रॉयल्टी पहले से कहीं अधिक काटी जा रही है.
ठेकेदारों ने बताया है कि शासन अपना नियम वापस नहीं लेती है तो ठेकेदारों को काफी अधिक नुकसान होगा. जिसके चलते भविष्य में टेंडर का बहिष्कार करने की जरूरत पड़ सकती है. ठेकेदार संघ ने इसके विरोध में एक दिवसीय धरना देकर जिला कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. वहीं आने वाले 1-2 और 3 मार्च को 3 दिन तक कार्य बंद रखकर इसका विरोध करने की बात कही है.