गरियाबंद:छत्तीसगढ़ में बेलगाम होते कोरोना संक्रमण को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो रही है. पूरे प्रदेश में आज (शनिवार) बीजेपी कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने घरों के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी कार्यकर्ता घरों के सामने दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक धरना-प्रदर्शन करेंगे.
गरियाबंद जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू गरियाबंद जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर उनकी पार्टी जरूरी और लोगों से जुड़े मुद्दे को उठाने जा रही है. प्रदर्शन कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन को देखते हुए किया जाएगा. इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाद शारिरिक दूरी बनाते हुए मास्क लगाकर सरकार की विफलताओं को उठाने का प्रयास करेंगे.
कोरोना पर सियासत: भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि गरियाबंद जिले में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्यों भी देश में टॉप पर आ गया है, लेकिन कोरोना के लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार अब भी गंभीर नहीं है. व्यवस्था सुधारने, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने, बिस्तर, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर उपलब्ध कराने के साथ जीवन रक्षक दवाओं और रेमडेसिविर इंजेक्शन देने में सरकार विफल रही है. अभी भी संक्रमण की दर को कम करने के लिए कोई ठोस कदम सरकार उठाती नहीं दिख रही है.
साहू ने बताया कि जिले में धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए मंडल लेवल पर वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है.
कहां किसे सौंपी गई है जिम्मेदारी
- मंडल देवभोग: विधायक डमरूधर पुजारी, नेहा सिंघल, कुंजबिहारी बेहरा, भागीरथी मांझी, चंद्रशेखर सोनवानी, लूद्राक्ष साहू
- मंडल झाखरपारा: देशबंधु नायक, शकुंतला नायक, खीरलाल नागेश, सीताराम यादव
- मंडल गोहरापदर: पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, विभा अवस्थी, रामरतन मांझी, पुनीत राम सिन्हा, नूरमती मांझी, मोहना नेताम, गुरुनारायण तिवारी, योगीराज कश्यप
- मंडल मैनपुर: योगेश शर्मा, कांति मरकाम, दुलार सिन्हा
- मंडल गरियाबंद: अनिल चंद्राकर, बलदेव सिंह हुंदल, मुरलीधर सिन्हा, अब्दुल गफ्फार मेमन, मिलेश्वरी साहू, लालिमा ठाकुर, राधेश्याम सोनवानी, सुरेंद्र सोंनटेके, आसिफ मेमन
- मंडल छुरा: राजेश साहू, खोमन चंद्राकर, चिरंजीव देवांगन, केसरी ध्रुव, तोकेश्वरी मांझी, पीलू यादव, प्यारे सिंह दीवान
- मंडल राजिम: पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, संदीप शर्मा, राम कुमार साहू, महेश यादव, राहुल सेन, कमल सिन्हा, अंजू नायक.
- मंडल पांडुका: छतर सिंह ठाकुर, संदीप पांडेय
- मंडल फिंगेश्वर: भागवत हरित, मंजूलता हरित, गोप चंद्र बनर्जी, जगदीश यादव, गजेश्वर सिन्हा, प्यारेलाल सोनकर