छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: शरारती तत्वों का उत्पात, प्राथमिक शाला का अहाता तोड़ा

नकुरा पंचायत के आश्रित गांव जुनाडीह की प्राथमिक शाला का अहाता बदमाशों ने तोड़ दिया है.

By

Published : May 8, 2019, 3:05 PM IST

Updated : May 8, 2019, 3:48 PM IST

टूटा हुआ आहता

गरियाबंद: अज्ञात शरारती तत्वों ने बीती रात जुनाडीह की प्राथमिक शाला में जमकर उत्पात मचाया है. बदमाशों ने बेनकुरा पंचायत के आश्रित गांव जुनाडीह के प्राथमिक शाला का आहता तोड़ दिया है. शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी ने इसकी शिकायत बीईओ से की है. इसके बाद मामले में थाने में FIR दर्ज कराई गई है.

स्कूल का अहाता तोड़ा

मामले में FIR दर्ज
मामला गरियाबंद के बेनकुरा पंचायत के जुनाडीह गांव का है जहां बच्चों के लिए प्राथमिक शाला में बनवाया गया आहता को गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है. पंचायत सचिव और स्कूल पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत गरियाबंद शिकायत बीईओ से की है. इसके बाद मामले में थाने में FIR दर्ज कराई गई है.

शरारती तत्वों ने तोड़ आहता
बता दें कि स्कूल को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से हर स्कूल में आहता का निर्माण कराया गया था, लेकिन जुनाडीह के प्राथमिक शाला के आहता को पूरा होने के पहले ही कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है.

Last Updated : May 8, 2019, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details