दुर्ग :भाजपा समर्थित युवाओं ने रविवार को चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने विरोध में भिलाई के बोरिया मार्केट में चाइना बाजार के बोर्ड पर कालिख पोत कर उसका नाम बदलकर भारत बाजार किया. साथ ही सभी शहरवासियों से चीनी सामान के उपयोग नहीं करने की अपील की.
चीन के खिलाफ युवाओं का विरोध राम जन्मोत्सव समिति के संयोजक मनीष पांडेय ने कहा कि जिस तरह पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैलाकर चीन अपनी हरकतों को छुपाने के लिए नियंत्रण रेखा पर युद्ध जैसा माहौल बना कर ध्यान भटकाना चाह रहा है. ये एक कायराना हरकत है, जिसका सभी देशवासियों को मिलकर विरोध करना चाहिए.
चाइनीज सामान की बिक्री बंद करने की अपील
मनीष पांडेय ने कहा कि भारत और चाइना के नियंत्रण रेखा पर शर्मनाक हरकत चीन की ओर से की गई, जिसके कारण भारतीय सैनिक शहीद भी हुए हैं और ऐसे में वक्त आ गया है कि देश के सभी नागरिकों को एकजुट होकर चीन को मुहंतोड़ जवाब देना चाहिए. इसके लिए सबसे पहले चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लेना जरुरी है, जिससे चीन को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया जा सके. उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी व्यापारियों से चाइनीज सामान के विक्रय बंद करने और लोगों को भी मोबाइल से चाइनीज एप हटाकर चीन का पूरी तरह बहिष्कार करने की अपील की है. अब भारत के बाजार में देश के ही उत्पादों का विक्रय हो जिससे भारत आत्मनिर्भर की दिशा में आगे बढ़े.
पढ़ें:-कोंडागांव में शहीद को दी गई श्रद्धाजंलि, चीन का झंडा जलाकर जताया विरोध
गलवान घाटी में चीन की ओर किए गए शर्मनाक हरकत का देशभर में विरोध किया जा रहा है. लोगों की ओर से चाइनीज सामानके उपयोग को बंद करने की मुहिम छेड़ दी गई है, जिससे चीन को भारत से मिलने वाला आर्थिक लाभ के रस्ते को बंद किया जा सके. और उसे आर्थिक रूप से चोट पहुंचाई जा सके.