छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत, युवाओं में दिखा उत्साह

दुर्ग में एक मई से 18 साल से 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई है. जिले में 12 टीकाकरण सेंटर बनाए गए हैं. 6 ग्रामीण और 6 शहरी क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगाया जाएगा.

Third phase of corona vaccination
दुर्ग में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत

By

Published : May 1, 2021, 5:44 PM IST

Updated : May 1, 2021, 6:00 PM IST

दुर्ग: एक मई से 18 साल से 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर दी गई है. राज्य सरकार ने अपनी घोषणा के अनुसार एक मई से ही इसकी शुरुआत की है. अभी वैक्सीन लगाने के लिए राज्य सरकार ने अंत्योदय कार्ड वालों को प्राथमिकता दी है. वहीं युवाओं में वैक्सीन लगाने को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.

दुर्ग में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत

जिले में शनिवार को दो जगहों पर वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यस से टीकाकरण की शुरुआत की. पहले दिन ही अंत्योदय कार्ड धारी 50 लोगों का टीकाकरण किया गया. जिसमें भिलाई के वैशाली नगर के सामुदायिक भवन और खुर्सीपार के श्रीराम चौक में लोगों का टीकाकरण कर इसकी शुरुआत की गई. इस मौके पर भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव और कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे मौजूद थे.

कोविड वैक्सीनेशन

कलेक्टर ने की टीका लगाने की अपील

कलेक्टर भूरे ने सभी नागरिकों से टीका लगवाने की अपील की है. दरअसल, कोरोना का कहर दुर्ग जिले में आफत बनकर टूटा है, संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार टीकाकरण पर जोर दे रही है.

जिले में 12 टीकाकरण सेंटर बनाए गए हैं

अंत्योदय परिवार के लोगों को प्रथम चरण के टीकाकरण में शामिल किया गया है. अंत्योदय राशन कार्ड के आधार पर इनका पंजीकरण किया जा रहा है. प्रथम चरण में जिले के तीनों विकासखंड में चिन्हांकित स्थलों पर टीका लगाया जाएगा.इसी तरह प्रत्येक नगर निगम में भी टीकाकरण केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जिले में 12 टीकाकरण सेंटर बनाए गए हैं. 6 ग्रामीण और 6 शहरी क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटरों में टीका लगाया जाएगा.

टीकाकरण का थर्ड फेज: छत्तीसगढ़ में लगाई जा रही है 18+ वालों को कोरोना वैक्सीन

ग्रामीण क्षेत्र में दुर्ग विधानसभा के ग्राम थनोद,निकुम,पाटन के ग्राम बेलौदी और पाहन्दा,अहिवारा के मुरमुदा और जेवरा सिरसा में टीकाकरण सेंटर बनाया गया.. भिलाई नगर निगम में सांस्कृतिक भवन अंडा चौक, खुर्सीपार, सांस्कृतिक भवन वैशाली नगर में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. वहीं दुर्ग नगर निगम में शासकीय प्राथमिक शाला नयापारा और शासकीय प्राथमिक शाला सिकोला भाटा में टीकाकरण केंद्र तैयार किया गया है .

Last Updated : May 1, 2021, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details