छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BSP के रिटायर्ड कर्मचारियों को लगेगी कोविड वैक्सीन

भिलाई इस्पात संयंत्र के लगभग 40 हजार रिटायर्ड कर्मियों को वैक्सीनेशन लगवाने बीएसपी और स्वास्थ्य विभाग के बीच चर्चा हुई है. चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि तमाम रिटार्यड कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

retired-employees-of-bhilai-steel-plant-will-get-corona-vaccine
भिलाई इस्पात

By

Published : Mar 20, 2021, 10:15 PM IST

दुर्ग/भिलाई: प्रदेश के साथ ही दुर्ग जिले में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रशासन अब अलर्ट मोड़ पर आ गया है और वैक्सीनेशन की संख्या भी बढ़ा दी है. अब स्वास्थ्य विभाग बीएसपी के रिटायर्ड कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारी में है.

40 हजार रिटायर्ड कर्मियों को लगेगा वैक्सीन

भिलाई इस्पात संयंत्र के लगभग 40 हजार रिटायर्ड कर्मियों को वैक्सीनेशन लगवाने बीएसपी और स्वास्थ्य विभाग के बीच चर्चा हुई है. चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि तमाम रिटार्यड कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. CMHO डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि 60 साल से अधिक के तमाम लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. भिलाई के कुछ इलाकों में भी सबसे अधिक मरीज मिले हैं. ऐसे में सभी रिटार्यड कर्मियों को सेक्टर 9 स्थित अस्पताल में वैक्सीन लगाई जाएगी.

पूर्व सीएम रमन सिंह और मंत्री रविंद्र चौबे ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

होली में नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम

कोरोना के बढ़ते मरीजों की वजह से दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने जिले के नगरीय क्षेत्रों में होली को लेकर आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि इस बार होली पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे. पब्लिक प्लेस में नगाड़ा नहीं बजाए जाएंगे. इसके साथ ही सार्वजनिक होली मिलन समारोह पर भी रोक लगा दी गई है. उन्होंने निर्देश जारी कर कहा कि यह निर्देश जिले के केवल नगरीय क्षेत्रों के लिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details