दुर्ग/भिलाई: प्रदेश के साथ ही दुर्ग जिले में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रशासन अब अलर्ट मोड़ पर आ गया है और वैक्सीनेशन की संख्या भी बढ़ा दी है. अब स्वास्थ्य विभाग बीएसपी के रिटायर्ड कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारी में है.
40 हजार रिटायर्ड कर्मियों को लगेगा वैक्सीन
भिलाई इस्पात संयंत्र के लगभग 40 हजार रिटायर्ड कर्मियों को वैक्सीनेशन लगवाने बीएसपी और स्वास्थ्य विभाग के बीच चर्चा हुई है. चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि तमाम रिटार्यड कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. CMHO डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि 60 साल से अधिक के तमाम लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. भिलाई के कुछ इलाकों में भी सबसे अधिक मरीज मिले हैं. ऐसे में सभी रिटार्यड कर्मियों को सेक्टर 9 स्थित अस्पताल में वैक्सीन लगाई जाएगी.