दुर्ग: छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गुरुवार को दुर्ग पहुंचे थे, जहां उन्होंने संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में दुर्ग सहित संभाग के पांचों जिलों के कलेक्टर सहित अधिकारी शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
तबादलों को लेकर मंत्री जयसिंह अग्रवाल की सफाई, कहा- जो जमे बैठे थे उन्हें हटाया
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दुर्ग में जमकर निशाना साधा.
यहां मंत्री जयसिंह ने भाजपा द्वारा तबादलों के लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि विगत 15 वर्षों में भाजपा शासनकाल में क्या तबादले नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि लम्बे समय से जो कर्मचारी एक स्थान पर जमे हुए थे, उनका तबादला किया गया है. साथ ही कुछ अधिकारियों के समस्याओं को देखकर भी तबादला किया गया है.
अधिकारियों को चेतावनी
बता दें कि इस दौरान राजस्व विभाग के सचिव एनके खाखा, दुर्ग संभागायुक्त दिलीप वासनीकर, दुर्ग कलेक्टर, राजनांदगांव कलेक्टर, बालोद कलेक्टर, बेमेतरा कलेक्टर, कवर्धा कलेक्टर और अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. जहां उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी लापरवाही न बरतें.