दुर्ग: भिलाई की सुपेला थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. यहां एक व्यक्ति ने मकान के दस्तावेजों पर अपनी ही पत्नी का फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 26.50 लाख का लोन लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी अलग रह रहे हैं.
लोन की राशि जमा नहीं करने पर चस्पा किया नोटिस
इम मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसके घर पर बैंककर्मी ने लोन की राशि जमा नहीं करने पर नोटिस चस्पा किया है. पुलिस ने न्यू खुर्सीपार निवासी सरिता अग्रवाल की शिकायत पर उनके पति ऋषिकेश अग्रवाल के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है.