दुर्ग: दुर्ग में टाउनशिप की समस्याओं को लेकर हिन्दू युवा मंच ने सोमवार को टीए बिल्डिंग का घेराव (protest TA building for township problems in Durg ) किया. प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट के डीजीएम केके यादव के खिलाफ नारे भी लगाए. वहीं, तत्काल कार्रवाई रोकने के लिए दबाव बनाया गया. भिलाई टाउनशिप कब्जे के खिलाफ हो रही कार्रवाई को रोकने की मांग की गई है.
टीए बिल्डिंग का घेराव किया यह भी पढ़ें;आखिर क्यों नगर निगम से नाराज है बिलासपुर भाजपा?
इस्पात भवन के घेराव की चेतावनी: दुर्ग शहर के अलग-अलग सेक्टरों में कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग के साथ ही बड़े कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. इस दौरान हिन्दू युवा मंच जमकर विरोध में नारेबाजी की. डीपीएस स्कूल और सिविक सेंटर स्थित हरिराज रेस्टोरेंट के कब्जे का जिक्र करते हुए प्रदर्शनकारियों ने निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की. मांगों पर अमल नहीं किए जाने पर इस्पात भवन के घेराव की चेतावनी दी गई है.
ये मांगे हैं शामिल:हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने 12 प्रमुख मांगों को लेकर नगर सेवा विभाग के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने टाउनशिप की समस्याओं का भी जिक्र किया.
- सिवर साइन नालियों में पानी भरने से निजात दिलाने की मांग.
- सेक्टरों में पीने योग्य पानी की व्यवस्था करना.
- डामरीकरण होने के बाद भी लोगों को गडदोभरे रास्तों से गुजरना.
- रुआंबाधा स्थित डीपीएस चौक में बाउंडीवाल करने.
- मोबाइल टावरों की जांच करने.
- थर्ड पार्टी क्वार्टर आवंटन की जांच करने.
- कब्जेधारियों पर कार्रवाई की मांग.
- सिविक सेंटर में अवैध कब्जेधारी गुमटियों पर कर्रवाई करने सहित अनेक मांगे की हैं.