छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दुर्ग यातायात पुलिस हुई हाईटेक, ITMS के जरिए ट्रैफिक से दिलाएगी निजात

By

Published : Oct 15, 2022, 12:42 PM IST

दुर्ग की यातायात पुलिस Durg traffic police अब सड़क पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए इंटरनेट का सहारा लेगी.इंटरनेट के माध्यम से ऐसी जगहों पर जहां पर जाम लगा है वहां यातायात टीम तुरंत जाकर ट्रैफिक को सामान्य करवाएगी.इसके लिए पुलिस ने ITMS का सहारा लेने का फैसला किया है.

दुर्ग यातायात पुलिस हुई हाईटेक, ITMS के जरिए ट्रैफिक से दिलाएगी निजात
दुर्ग यातायात पुलिस हुई हाईटेक, ITMS के जरिए ट्रैफिक से दिलाएगी निजात

दुर्ग: ट्रैफिक पुलिस (Durg traffic police) अब हाइटेक हो गई है. ट्रैफिक पुलिस ने नेशनल हाईवे पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए गूगल मैप का सहारा लेने का फैसला किया है. गूगल मैप देखकर ITMS (Internet Traffic Monitoring System) के कर्मचारी तुरंत जानाकारी लेकर बताएगा कि कहां पर जाम लग रहा है.जहां तुरंत पुलिस पहुंचेगी और जाम को रिलीज करवाएगी.

हाईटेक तरीके से जाम से दिलाएगी निजात : यातायात एएसपी विश्वास चंद्राकार ने बताया कि ''रायपुर से नागपुर जाने वाली नेशनल हाईवे मे आए दिन जाम लगने की शिकायतें मिल रही थीं. इसके लिए एक टीम बनाई गई है. साथ ही सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एक मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया गया है. जो जाम लगाने की स्थिति में तुरंत टीम को जानकारी दी जाएगी. ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर,और अनीष सारथी की टीम ITMS की टीम के साथ मिलकर काम करेगी.यह टीम गूगल मैप के माध्यम एनएच की निगरानी करेगी. ITMS के कर्मचारी गूगल से तुरंत यह पता लगा लेंगे कि नेशनल हाईवे अंजोरा से कुम्हारी मार्ग में कहां जाम की स्थिति बन रही है या नहीं. यह टीम 24 घंटे इस मार्ग की निगरानी रखेगी.''Durg police prepare rid of traffic through ITMS

ये भी पढ़ें -दुर्ग में डिजिटल संसाधनों से लैस झोपड़ी से अंतरराष्ट्रीय सट्टा कारोबार, 6 गिरफ्तार

कैसे पता चलेगी जाम की स्थिति : ITMS के कर्मचारी ने बताया कि '' गूगल मैप से जब वह नेशनल हाइवे की मॉनिटरिंग करेंगे तो नीली, ऑरेंज और लाल रंग उन्हें यह बताएगा कि कहां पर यातायात की क्या स्थिति है. यदि सड़क में नीला रंग दिख रहा है तो इसका मतलब यातायात सामान्य रूप से संचालित हो रहा है. वहीं जब कहीं पर ऑरेंज कलर दिखेगा तो उसका मतलब कि यातायात थोड़ा रुका हुआ या धीमी गति से चल रहा है. लेकिन जब मैप में लाल कलर दिखाई देता है तो पुलिस तुरंत अलर्ट हो जाएगी कि वहां पर यातायात जाम की स्थिति बनी है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details