दुर्गःकोरोना संक्रमण (कोविड-19) की वजह से देशभर में लॉकडाउन किया गया है, जिसका सबसे ज्यादा असर फुटकर व्यापारियों और मजदूरों पर पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते उनके सामने राशन और खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है, हालांकि दुर्ग के ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के तहत काम शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
दरअसल केंद्र सरकार ने दुर्ग जिले को कोरोना संक्रमण के मामले में ग्रीन जोन में रखा है, जिसे देखते हुए कलेकटर अंकित आनंद के निर्देशानुसार मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत काम शुरू कराया गया है. जिले में लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा का काम शुरू हो चुका है.