दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को दुर्ग जिले के रविशंकर स्टेडियम में 'मोर मकान मोर चिन्हारी' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. यहां पर सीएम ने 81 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.
सीएम भूपेश ने दुर्ग को दी करोड़ों की सौगात इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि आज मिली सौगात से जिले की तस्वीर बदलेगी. पिछले 15 साल में कई विकास के कामकाज रुके हुए थे, जो अब पटरी पर आ रहे हैं. प्रदेश के विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है. महज बिल्डिंग और सड़कें बनाना ही विकास नहीं होता बल्कि समग्र क्षेत्रों में विकास होना चाहिए और सरकार यह प्रयास कर रही है.
पढ़ें: कांग्रेस की झोली में गई दंतेवाड़ा सीट, देवती के सिर बंधा जीत का सेहरा
सरकार की योजना की विदेश तक चर्चा
सीएम ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश सरकार के नरवा, गरवा, घुरूवा अउ बारी जैसी योजना को दिखाने अपने मंत्रिमंडल समेत आए थे. सीएम ने कहा कि आज प्रदेश सरकार की योजना की चर्चा न केवल प्रदेश के भीतर बल्कि देश और विदेश में हो रही है और यह सिर्फ सरकार की योजना नहीं है. हर व्यक्ति की योजना है. प्रदेश की 4 चिन्हारी बचेगी, तो किसान, पशु, वातावरण और नागरिक सभी समृद्ध होंगे.
उपचुनाव जीतने पर मतदाताओं दिया श्रेय
दंतेवाडा उपचुनाव में जीत पर इसे मतदाताओं का फैसला बताया. उन्होंने देवती कर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री, सांसद और मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत सरकार के कामकाज और उसकी योजनाओं के साथ बस्तर के हर उस कार्यकर्ता की जीत है, जिन्होंने मेहनत करके भाजपा की सीट पर अपना कब्जा जमाया है.
गृहमंत्री ताम्रध्वज रहे मौजूद
कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा, देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.