छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Jul 30, 2019, 9:40 PM IST

ETV Bharat / state

दुर्ग: विस्फोट के दौरान ग्रामीण के घर की छत पर गिरा पत्थर

मामला उतई थाना के मुड़पार गांव का है. जहां गिट्टी खदान में काम करने के वक्त विस्फोट हुआ, जिसमें एक बड़ा पत्थर प्रार्थी कृतलाल टंडन के घर के सीमेंट सीट की छत को छेदता हुए नीचे गिर गया.

विस्फोट के दौरान ग्रामीण के घर की छत पर गिरा पत्थर

दुर्ग: गिट्टी खदान में विस्फोट के दौरान एक पत्थर 800 मीटर की दूरी पर मौजूद ग्रामीण के घर की छत से टकराकर नीचे गिरा. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने खदान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विस्फोट के दौरान ग्रामीण के घर की छत पर गिरा पत्थर

मामला उतई थाना के मुड़पार गांव का है. जहां गिट्टी खदान में काम करने के वक्त विस्फोट हुआ, जिसमें एक बड़ा पत्थर प्रार्थी कृतलाल टंडन के घर के सीमेंट सीट की छत को छेदता हुए नीचे गिर गया. हालांकि घर के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ.

जांच के बाद दोषी पर होगी कार्रवाई: पुलिस
हादसे के बाद घर के मालिक ने उतई थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले पर कहा कि घटना सही पाए जाने पर खदान मालिक कमल कुमार अग्रवाल के खिलाफ विस्फोटक के इस्तेमाल में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details