दुर्ग: ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाई लगातार जारी है. पुलिस ने अब तक 7 ब्रांच को ध्वस्त करने में सफलता पाई है. इस मामले दो ब्रांच दिल्ली के साकेत इलाके के किराये के मकान में संचालित किए जा रहे थे. जिसमें दुर्ग भिलाई राजनांदगांव के 15 बेरोजगार युवक शामिल थे. वहीं एक युवक महावीर सिंह अमृतसर पंजाब का भी शामिल हैं.ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ जब पुलिस की टीम को इनपुट प्राप्त हुई.तब टीम दिल्ली रवाना हुई. इसके बाद इन आरोपियों का पर्दाफाश किया गया हैं. (Big panel of Mahadev app exposed in durg)
बड़े पैनल का हुआ भंडाफोड़ :दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव (Durg SP Abhishek Pallav) ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि ये सभी लड़के ट्रेन और फ्लाइट से दिल्ली जाकर सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे थे. मौके से पुलिस ने 6 नग लैपटॉप 30 नग मोबाईल 4 ब्रॉडबैंड 19 एटीएम सहित करीब सौ करोड़ रुपयों के लेनदेन से जुड़े हिसाब किताब की कई डायरी जब्त की गई है. पकड़े गए आरोपियों में दुर्ग भिलाई के नरेन्द्र गिल,सर्वजीत सिंह,चंद्रभूषण साहू,आकाश चौधरी,नवीन बंजारे, मोनिस सोनवानी, मो गुलरेज,जयंत सेन,अभिषक साहू, मो सोहेल,रोशन सिंह, रविन्द्र सिंह,आनंद ठाकुर,राहुल मांझी,करण धनकर (राजनांदगांव),महावीर सिंह (पंजाब) शामिल हैं.