छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग : अंधविश्वास के फेर में ली साले की जान, सलाखों के पीछे पहुंचे 2 आरोपी

जिले में अंधविश्वास के फेर में एक नाबालिग की जान चली गई. पुलिस ने मामले में 48 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

By

Published : Jan 2, 2020, 8:32 AM IST

Accused of killing a minor by superstition arrested durg
फांसी की रस्सी से पैसे बनाने के चक्कर में ले ली नाबालिग की जान

दुर्ग : अंडा थाना क्षेत्र के आलबरस गांव में धान के पैरा में नाबालिग की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृतक के दूर का रिश्तेदार ही निकला, जिसने अंधविश्वास के फेर में पड़कर नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने हत्या का जो कारण बताया वो काफी चौंकाने वाला है.

हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार.

दरअसल, गांव के पैरा में एक लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के इलाकों में गुम हुए लोगों की लिस्ट तैयार की. इसी दौरान पुलिस को 26 तारीख को रुद्रनारायण देशमुख के लापता होने संबंधी मामला दर्ज होने की सूचना मिली.

रुद्रकुमार के रूप में हुई शिनाख्त

पुलिस ने रुद्रनारायण के परिजनों से संपर्क किया और उनसे शिनाख्त करवाई, जिसमें परिजनों ने मृतक की शिनाख्त रुद्रकुमार के रूप में की. परिजनों से पूछताछ में पता चला कि रुद्रकुमार अपने दूर के जीजा पंचुराम देशमुख के साथ मेला देखने निकला था और उसके बाद से ही लापता था. परिजनों ने बताया कि रुद्रकुमार के गायब होने के बाद से ही पंचुराम से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है.

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

शक के आधार पर पुलिस ने पंचुराम की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस को उसके धमतरी के नगरी के पास बोराई गांव में होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

चौंकाने वाली वजह आई सामने

पूछताछ में आरोपी ने हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह बताई. आरोपी ने बताया कि, धनराज नेताम से ढाई साल पहले उसकी दोस्ती हुई थी, जिसने उसे फांसी की रस्सी के जरिए रुपए कमाने का झांस दिया था. आरोपी के मुताबिक धनराज ने उससे कहा था कि अगर वो कहीं से फांसी की रस्सी लेकर आ जाए तो वो पूजा-पाठ के जरिए उसे लखपति बना देगा. इसके बाद पंचुराम काफी दिनों तक ऐसी रस्सी तलाशता रहा, जिससे किसी ने फांसी लगाई हो.

अंधविश्वास में ली जान

काफी दिनों तक फांसी की रस्सी का इंतजाम नहीं होने पर पंचुराम ने अपने दूर के साले रुद्रकुमार की हत्या की साजिश रच डाली और उसे मेला दिखाने के बहाने अपने साथ एक सूनसान खेत में ले गया. आरोपी ने खेत में पहले खुद शराब पी और उसके बाद रुद्रकुमार को भी शराब पिलाई, जिसके बाद उसने रस्सी से नाबालिग का गला घोंट दिया. आरोपी ने एक कागज में हत्या की तारीख और मृतक का नाम लिखा और उसे अपनी जेब में रखकर मौके से फरार हो गया.

पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी

आरोपी ने हत्या करने और फांसी की रस्सी का इंतजाम करने की बात अपने दोस्त धनराज को भी बताई और उसी रात खेत में जाकर नाबालिग के शव को पैरा में रखकर आग लगा दी, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सका और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. SSP अजय यादव ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details