छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में 3 कॉन्स्टेबल पाए गए कोरोना पॉजिटिव, थाना सील

दुर्ग के नेवई में तीन कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद थाने को सील कर दिया गया है. वहीं शनिवार को अस्थाई टेंट लगाकर थाने का संचालन किया गया है.

3 policemen found corona positive in durg
नेवई थाना को किया गया सील

By

Published : Jun 20, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 10:58 PM IST

दुर्ग:जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं नेवई थाना के 3 कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनकी ड्यूटी कंटेनमेंट जोन में लगाई गई थी. तीनों कॉन्स्टेबल के पॉजिटिव आने के बाद नेवई थाने को सील कर दिया गया है. वहीं तीनों पुलिस जवानों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीन कॉन्स्टेबल के पॉजिटिव आने के बाद नेवई थाने को किया गया सील

जानकारी के मुताबिक शनिवार को अस्थाई टेंट लगाकर थाने का संचालन किया गया है. कॉन्स्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव पाए गए तीनों जवानों के प्रायमरी कांटेक्ट का पता लगाया जा रहा है. वहीं एहतियात के तौर पर शनिवार को कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मी और उनके परिवार वालों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है.

अस्थाई टेंट लगाकर किया जा रहा थाने का संचालन

नेवई थाना प्रभारी ने दी जानकारी

नेवई थाना प्रभारी और प्रशिक्षु डीएसपी चित्रा वर्मा ने बताया कि कुछ दिनों के लिए थाने को पूरी तरह सील कर दिया गया है. साथ ही थाने में दवाइयों का छिड़काव कर उसे सैनिटाइज भी किया जा रहा है. फिलहाल थाने को अस्थायी रूप से टेंट लगाकर संचालित किया जा रहा है. वहीं पुलिस जवानों के संपर्क में आने वाले लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. वहीं पूरे स्टाफ और उनके परिवार वालों का कोरोना टेस्ट भी करवाया जा रहा है.

पढ़ें:दुर्ग: 3 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, थाने को किया जा रहा सैनिटाइज

बता दें कि दुर्ग में अब तक कोरोना के 87 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है, जिनमें से 37 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं जिले में 3 कॉन्स्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 47 हो गई है, जिनका इलाज जारी है. वहीं प्रदेश की बात करें तो छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 2000 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं शनिवार को पॉजिटिव पाए गए केसों के बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 700 के पार हो चुकी है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जारी है. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:COVID-19 UPDATE: CRPF के तीन जवान निकले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार के पार

दुर्ग में कोरोना के 47 एक्टिव केस

  • छत्तीसगढ़ में अब तक 2000 से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए हैं.
  • 1,202 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
  • छत्तीसगढ़ में 700 से ज्यादा कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज हैं.
  • दुर्ग जिले में शुक्रवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि.
  • नेवई थाने के एक प्रधान आरक्षक और 2 पुलिसकर्मी शामिल.
  • जिले में कोरोना के कुल 47 एक्टिव केस.
Last Updated : Jun 20, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details