छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : May 8, 2021, 12:19 PM IST

ETV Bharat / state

दुर्ग में बच्चे के इलाज के लिए जा रहे थे दंपति, हादसे में मां-बेटे की मौत

दुर्ग में अपने 2 माह के बच्चे को अस्पताल ले जा रहे दंपति ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया.

accident
एक्सीडेंट

दुर्ग: जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. कोरोना महामारी में लॉकडाउन लगने के बावजूद रोजाना एक्सीडेंट हो रहे हैं. ऐसी ही एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक दंपति अपने 2 माह के बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. तभी रास्ते में पीछे से आ रहे ट्रक ने दंपति की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मां-बेटे की मौत हो गई.

2 माह के बच्चे और मां की मौत

सड़क हादसा कुम्हारी थाना अंतर्गत कंडरका पुलिया के पास का है. ट्रक की टक्कर के कारण बाइक से उछलकर महिला और उसका बेटा गिर गए. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पति घायल हो गया. वहीं बच्चे को इलाज के लिए अहिवारा स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया.

महासमुंद में कार और कंटेनर की टक्कर में 2 की मौत, 5 घायल

कुम्हारी थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कुगदा गांव निवासी कालीचरण कौशल अपनी पत्नी मोनीसा और दो माह के बेटे यश के साथ बाइक से इलाज के लिए नरधा जा रहा था. तभी कंडरका पुलिया के पास अज्ञात ट्रक चालक पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

गरियाबंद में मामा-भांजे की मौत

नेशनल हाईवे-130 पर सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई. 23 अप्रैल की सुबह राहगीरों ने एक स्कूटी को गड्ढे में गिरा पाया. इसके पास ही 2 लोगों के खून से लथपथ शव पड़े हुए थे. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. मृतकों की पहचान रायपुर के नवापारा के सतीश कंवर और संजू कंवर के रूप में हुई. जांच के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दी. पुलिस ने बताया कि घटना कैसे हुई, इसका पता नहीं चल पाया है. दोनों के शरीर में गहरे चोट के निशान पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details