छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसान से 2 करोड़ 92 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

कुरूद निवासी किसान बलराम साहू के साथ 2 करोड़ 92 लाख की धोखाधड़ी की गई. पुलिस ने विशाल डेवलपर्स के संचालक संजीव सिंह को धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार कर लिया है.

2 crore 92 lakh fraud from farmer in durg
आरोपी

By

Published : Jan 19, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 10:15 PM IST

दुर्ग/भिलाई: जमीन खरीदने के नाम पर एक किसान से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. किसान की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संजीव सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

किसान से 2 करोड़ 92 लाख की धोखाधड़ी

भिलाई के जामुल थाना में कुरूद निवासी किसान बलराम साहू ने विशाल डेवलपर्स के संचालक संजीव सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. किसान ने शिकायत में कहा कि 19 मार्च 2016 को संजीव सिंह ने 80 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से 2 करोड़ 92 लाख रुपये में जमीन का सौदा किया था. संजीव ने किसान को मात्र 12 लाख रुपये दिए. डील पूरी होने के बाद आरोपी ने बकाया राशि किसान को नहीं दी. आरोपी उसके बाद से फरार था.

पढ़ें :कांकेर: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

शिकायत सही पाई गई

एसआई धरम सिंह मंडावी ने बताया कि शिकायत के बाद जब जांच की गई तो किसान की शिकायत सही पाई गई. इसके बाद आरोपी संजीव सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Jan 19, 2021, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details