छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में कोरोना आदेश को दरकिनार कर धड़ल्ले से चल रही वाटर स्पोर्ट और बोटिंग

धमतरी के जिला प्रशासन (district administration) ने लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को छूट दी है. लेकिन अभी कई चीजों पर पाबंदी है. बावजूद इसके नियम के खिलाफ जाकर लोगों को फिर से खतरे में डाला जा रहा है.

Water sports and boating running indiscriminately
धड़ल्ले से चल रही वाटर स्पोर्ट और बोटिंग

By

Published : Jun 15, 2021, 11:00 PM IST

धमतरीःपूरा देश कोरोना महामारी से कैसे जूझ रहा था इसका उदाहरण पिछले 2 सालों में देखा जा सकता है.कईयों ने इस वैश्विक बीमारी (global disease) से अपनों को खोया है, यही कारण है कि सरकार ने लॉकडाउन को अपनाया था. जिसमें सभी प्रकार की गतिविधियों को बंद रखा गया था.

धड़ल्ले से चल रही वाटर स्पोर्ट और बोटिंग

स्थिति में थोड़ा सुधार को देखते हुए सरकार ने थोड़ी सी छूट इसलिए दी है की देश की अर्थव्यवस्था (Economy) सुधरे और गरीब परिवारों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके. लेकिन इस थोड़ी सी छूट मिलने के बाद लापरवाही अगर फिर से दोहराई जाएगी, तो इसके परिणाम से सभी वाकिफ हैं. कुछ लोग इसका फायदा उठाकर लोगों को फिर से खतरे में डाल रहे हैं. धमतरी जिले के गंगरेल बांध में धड़ल्ले से चल रही वाटर स्पोर्ट और बोटिंग को देखकर कहा जा सकता है कि प्रशासनिक आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

नहीं हो रहा नियम का पालन

धमतरी के जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे करके सभी गतिविधियां फिर से पटरी पर लौटे इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं.लेकिन इसमें स्विमिंग पूल, पर्यटन स्थल, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलने वाली गतिविधियों को शामिल नहीं किया गया है, और इसे खोलने के निर्देश नहीं दिए गए हैं, लेकिन गंगरेल बांध में लॉकडाउन के बाद मिली छूट में बिना परमिशन और कलेक्टर के आदेश को दरकिनार करते हुए वहां के संचालक बकायदा बोटिंग और वाटर स्पोर्ट का आनंद पर्यटकों को दे रहे हैं. इससे वहां के ग्रामीण काफी दहशत और गुस्सा में हैं

अनुकंपा नियुक्ति पत्र मिलने के बाद महिला हुई भावुक, सीएम की भी आंखें हुईं नम

भीड़ होने से ग्रामीणों को कोरोना की सता रही चिंता

ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना वायरस अभी ठीक से खत्म नहीं हुआ है.लॉकडाउन के चलते गांव पूरा सुरक्षित था.लेकिन वाटर स्पोर्ट चालू हो जाने के बाद से दूसरे जिले और अन्य राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचने लगे हैं. जिसके चलते संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है.उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस ओर ध्यान देकर उचित कार्रवाई करें.

धमतरी महापौर ने नालियों के साफ होने का किया दावा, विपक्षी पार्षद बोले- इस साल भी डूबेगा शहर

कलेक्टर ने कार्रवाई करने की कही बात

इस संबंध में ईटीवी भारत ने धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा को अवगत कराया तो उनका कहना है कि मेरे संज्ञान में यह बात नहीं आई थी, अभी हमने वाटर स्पोर्ट को खोलने के आदेश जारी नहीं किए हैं. अगर इस प्रकार की शिकायत मिल रही है तो समीक्षा करके उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details