धमतरी: गरियाबंद जिले से होते हुए फिर दो दंतैल हाथी धमतरी के मगरलोड क्षेत्र में पहुंच चुके हैं. दंतैल हाथी कपालफोड़ी और नारधा गांवों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. महीनेभर से हाथियों का यह दल जिले के नगरी और मगरलोड क्षेत्र में जंगल-जंगल भटक रहे हैं.
फिर धमतरी पहुंचे दो दंतैल हाथी, फसल को पहुंचा रहे नुकसान
दो दंतैल हाथी धमतरी के मगरलोड क्षेत्र में पहुंच चुके हैं. महीनेभर से हाथियों का यह दल जिले के नगरी और मगरलोड क्षेत्र में जंगल-जंगल भटक रहे हैं. हाथियों ने किसी को नुकसान, तो नहीं पहुंचाया है, लेकिन फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
इससे पहले दंतैल नगरी के ग्राम रिसगांव, खल्लारी, आमझर और चमेदा में किसानों के खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा चुके हैं. इसके बाद ये हाथी गरियाबंद चले गए थे. पखवाड़ेभर बाद फिर हाथी लौटकर मगरलोड के कुंडेल गांव में आ धमके और किसानों के खेतों को नुकसान पहुंचाया. हालांकि इसके बाद दोनों हाथी गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में चले गए थे, लेकिन अब फिर ये हाथी लौट आए हैं. हाथियों ने किसी को नुकसान, तो नहीं पहुंचाया है, लेकिन फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
दहशत में ग्रामीण
इन हाथियों के आने से ग्रामीणों दहशत में है. किसानों का कहना है कि वन विभाग को जानकारी देने के बावजूद वन अमला 2 घंटे देर से पहुंचा. बहरहाल, किसान डर के कारण खेतों में काम करना बंद कर दिए हैं, तो वहीं शासन से नुकसान की भरपाई करने की मांग कर रहे हैं.