छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चाकूबाजी से दहशत में धमतरीवासी, हो रही ऑनलाइन खरीदारी और होम डिलीवरी

जिले में चाकूबाजी के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते एक महीने में चाकूबाजी की सात घटनाएं दर्ज हुई हैं.

जिले में चाकूबाजी के आकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं

By

Published : Oct 16, 2019, 12:54 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 5:34 PM IST

धमतरी: जिले में चाकूबाजी करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रही है. बीते एक महीने में लगातार एक के बाद एक सात बार चाकूबाजी की घटना हुई है, जिसमें अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. चाकूबाजी की इन घटनाओं से लोग दहशत में हैं तो वहीं पुलिस परेशान है.

बीते 13 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच सात बार चाकूबाजी हुई है. इसमें एक नाबालिग सहित दो लोगों की जान जा चुकी है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें ज्यादातर नाबालिगों ने चाकू से जानलेवा हमला किया है.

चाकूबाजी से दहशत में धमतरीवासी,

ये हैं घटनाओं का क्रम

  • पहली घटना 13 सितंबर की है, जहां महिमा सागर वार्ड में एक युवक सरेआम चाकू लहराकर दहशत फैलाने लगा. कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
  • दूसरी घटना 16 सितंबर को गोकुलपुर के पास एक युवक पर चार लोगों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. हालांकि दूसरे दिन ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए.
  • तीसरी घटना 17 सितंबर को हटकेशर शराब दुकान में खोमचे वाले पर जानलेवा हमला हुआ. इसमें भी आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया.
  • चौथी घटना 22 सितंबर को रिसाई पारा में एक आटो चालक की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
  • पांचवीं घटना 1 अक्टूबर को शीतलापारा में एकतरफा प्रेम के चलते एक युवक ने एक नाबालिग लड़की पर चौराहे पर हमला किया. लड़की ने 10 दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया.
  • छठवीं घटना 04 अक्टूबर को विंध्यवासिनी वार्ड में एक चाकू लहराते युवक को गिरफ्तार किया गया.
  • सातवीं घटना 9 अक्टूबर को दानीटोला वार्ड में एक नाबालिग ने युवक पर चाकू चलाया. युवक को रायपुर रेफर करना पड़ा.

आंकड़े बताते हैं कि करीब हर चौथे दिन धमतरी में चाकूबाजी की घटना हो रही है. पुलिस भी तत्परता से कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक चाकू की खरीदारी आनलाइन की जा रही है, जहां सस्ते में तरह-तरह के चाकू उपलब्ध हैं और घर पहुंच सेवा मिल रही है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details