धमतरी/कुरुदःपूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. विधायक ग्राम करेली बड़ी में रेत खदान को बंद कराने के लिए आंदोलन में बैठे लोगों को उन्होंने अपना समर्थन दिया. अजय चंद्राकर ने सरकार से अवैध रेत खनन को रोकने की मांग की है.
विधायक ने क्षेत्र का किया दौरा
कुरूद विधायक अजय चंद्राकर अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले. रेत खनन के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीणों का विधायक ने समर्थन भी किया. साथ ही विधायक ने रेत खनन बंद कराने के लिए आंदोलनकारियों का हौसला भी बढ़ाया. विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि गांव की समस्या को लेकर आंदोलन करना जायज है. आंदोलन शांति पूर्ण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शासन को ग्रामीणों की मांग को स्वीकार कर लेनी चाहिए.