छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री को पत्र लिखने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ सरपंचों ने खोला मोर्चा

कुरूद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पत्र से क्षेत्र के सरपंचों में आक्रोश है. कांग्रेस नेता ने 6 दर्जन से अधिक गांवों में स्वीकृत कार्यों को निरस्त करने का पत्र कृषि मंत्री को लिखा था.

Sarpanches press conference against Kurud Block Congress President
कांग्रेस नेता के खिलाफ सरपंचों ने खोला मोर्चा

By

Published : Feb 5, 2021, 8:10 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 10:13 AM IST

धमतरी: कुरूद ब्लॉक के नव नियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष ने 24 ग्राम पंचायतों के स्वीकृत कार्यों को निरस्त करने का पत्र कृषि मंत्री को लिखा था. पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. जिसके बाद से सरपंचों के बीच भी असंतोष का माहौल बन गया है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए सरपंचों ने एक प्रेसवार्ता की है.

कांग्रेस नेता के खिलाफ सरपंचों ने खोला मोर्चा

कुरूद विधानसभा के लगभग 6 दर्जन से ज्यादा गांवों में मंडी बोर्ड के मत्स्य स्वीकृत कार्यों को निरस्त करने का पत्र कृषि मंत्री को लिखा गया था. पत्र के वायरल होने के बाद संबंधित ग्रामों के सरपंचों में खलबली मच गई है. प्रेसवार्ता में सरपंचों ने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने संकीर्ण मानसिकता होने की बात कही है. साथ ही पत्र को विकास विरोधी बताया है.

पढ़ें:दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से इसलिए मिलेंगे मुख्यमंत्री बघेल

नवागांव के सरपंच टिकेश साहू ने कहा कि राष्ट्रीय दल के जिम्मेदार पदाधिकारी का ऐसा कदम बेहद ही निंदनीय है. पंचायती राज व्यवस्था में दलगत राजनीति का कोई स्थान नहीं है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को सभी से माफी मांग कर सत्ता की शक्ति का दुरुपयोग करने से परहेज करना चाहिए.

कई सरपंच और जनप्रतिनिधि हुए शामिल

प्रेसवार्ता के दौरान सरपंच टिकेश साहू, अभिमन्यु निषाद, गायत्री ध्रुव, भुनेश्वरी यादव, प्रदीप निषाद, पार्वती कश्यप, शत्रुघ्न बारले और जनपद पंचायत कुरुद क्षेत्र के लगभग 18 सरपंचो शामिल हुए. उन्होंने जल्द मामलें को लेकर चर्चा की बात कही है.

Last Updated : Feb 5, 2021, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details