धमतरी: कुरूद ब्लॉक के नव नियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष ने 24 ग्राम पंचायतों के स्वीकृत कार्यों को निरस्त करने का पत्र कृषि मंत्री को लिखा था. पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. जिसके बाद से सरपंचों के बीच भी असंतोष का माहौल बन गया है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए सरपंचों ने एक प्रेसवार्ता की है.
कुरूद विधानसभा के लगभग 6 दर्जन से ज्यादा गांवों में मंडी बोर्ड के मत्स्य स्वीकृत कार्यों को निरस्त करने का पत्र कृषि मंत्री को लिखा गया था. पत्र के वायरल होने के बाद संबंधित ग्रामों के सरपंचों में खलबली मच गई है. प्रेसवार्ता में सरपंचों ने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने संकीर्ण मानसिकता होने की बात कही है. साथ ही पत्र को विकास विरोधी बताया है.
पढ़ें:दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से इसलिए मिलेंगे मुख्यमंत्री बघेल