छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में नहीं थम रही रेत माफिया की गुंडागर्दी, जिला पंचायत सदस्य पर हुआ हमला

धमतरी के कुरूद क्षेत्र के गाड़ाडीह रेत खदान में अवैध उत्खनन की पड़ताल करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू पर रेत माफिया के गुर्गों ने हमला किया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को घर भेज दिया गया. इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य ने FIR दर्ज कराई है.

dhamtari illegal sand mining
जिला पंचायत सदस्य पर रेत माफिया के गुर्गों ने किया हमला

By

Published : Sep 17, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 3:50 PM IST

धमतरी:जिले की कुरूद विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर रेत माफिया की गुंडागर्दी की खबर सामने आ रही है. खबर है कि रेत माफिया के गुर्गों ने जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू पर हमला कर दिया है. मारपीट में जिला पंचायत सदस्य घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को घर भेज दिया गया.

जिला पंचायत सदस्य पर रेत माफिया के गुर्गों ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू और उनके साथ अन्य सदस्य रात को जिले के मगरलोड क्षेत्र में हो रहे रेत खनन का निरीक्षण करने निकले थे. इस बीच रात 12 बजे से 1 बजे के बीच गाड़ाडीह में अवैध रूप से रेत निकासी हो रही थी, वो जब उसे रोकने गए तो ठेकेदार के गुंडों ने जिला सदस्य के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में जिला पंचायत सदस्य घायल हो गया.

जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू

पीड़ित गोविंद साहू ने दर्ज कराई FIR

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात को जानकारी मिली कि गाड़ाडीह रेत खदान में जिला पंचायत सदस्य और ठेकेदार के गुर्गों के साथ विवाद की स्थिति बन गई है, जिसमें गोविंद साहू घायल हो गए. घायल को रात में अस्पताल लाया गया. जिसके संबंध में पीड़ित गोविंद साहू ने मारपीट के आरोपियों पर FIR दर्ज कराई है.

पढ़ें- धमतरी: शासन की आंख में धूल झोंक रेत का अवैध परिवहन जारी, वीडियो वायरल

गौरतलब है कि जिले में इसके पहले भी अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर खदान पहुंचे जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव के साथ मारपीट की घटना हुई थी. जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. उस मामले में रेत माफिया समेत दर्जनभर लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इसके बाद भी जिले में रेत माफियाओं की गुंडागर्दी थम नहीं रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details