धमतरी: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. धमतरी में भी कोरोना के 1 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए लोगों ने जिला प्रशासन से पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है. इसी कड़ी में कलेक्टर ने व्यवसायी संघ और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की है. बैठक में मंगलवार 22 सितंबर से नगरीय निकायों के सभी वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला लिया है. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने इसकी जानकारी दी है.
22 से 30 सितंबर तक धमतरी में लॉकडाउन कलेक्टर ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में कोई भी किराना, सब्जी, फल की दुकान नहीं खोली जाएगी, लेकिन अत्यावश्यक सेवाओं संबंधी संस्थान/कार्यालय, अस्पताल, नर्सिंग होम खुले रहेंगे. गैस एजेंसी अपनी निर्धारित अवधि में खुली रहेगी. इसके साथ ही मेडिकल शॉप और पेट्रोल पंप को भी खोलने की अनुमति दी गई है. कलेक्टर ने बताया कि दूध की बिक्री के लिए सुबह 6 से सुबह 10 बजे का समय तय किया गया है. वहीं जिले के सभी पर्यटन स्थल अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधिमंडल से कलेक्टर ने लोगों को कोविड 19 को लेकर जागरूक करने की बात कही है, साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और सैनिटाइजेशन को लेकर जागरूक करने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल ने भी सहमति जताई कि वे लोगों में जागरूकता लाने का हरसंभव प्रयास करेंगे. व्यापारी संघ का कहना है कि अगर कारोबारी कोविड 19 के प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करते हैं, तो व्यापारी संघ स्वयं संज्ञान लेकर उन पर उचित कार्रवाई करेगा.
पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीज 86 हजार 183
इसके अलावा नगरीय निकाय के अमले को भी कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि वे कंटेनमेंट जोन अवधि के दौरान नगरीय निकायों का सैनिटाइजेशन करा लें. उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और जब भी किसी काम से बाहर जाएं, तो मास्क का उपयोग जरूर करें और सामाजिक दूरी का भी पालन कर कोविड 19 से अपने और अपने परिवार का बचाव करें.
धमतरी में कोरोना का आंकड़ा
धमतरी में अब तक कोरोना के केस 1 हजार 535 हो गए हैं, जिनमें से 679 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं. वहीं 834 मरीजों का उपचार जारी है. जिले में कोरोना से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रविवार को प्रदेश में 1 हजार 949 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 86 हजार 183 पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 853 है. रविवार को 13 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 677 मरीजों की मौत हो चुकी है.