धमतरी:कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev)जी के 552वें जयंती(552nd birth anniversary) पर सिख समाज(Sikh society) द्वारा नवनिर्मित गुरुद्वारे (enthusiasm in the gurudwara)में उत्साह के साथ गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) मनाई गई. इस अवसर पर पुराने गुरुद्वारा (gurudwara) से नए गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब जी(Guru Granth Sahib Ji) को प्रकाश किया गया. उसके बाद दिनभर मत्था टेकने के साथ अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान सिख समाज में भारी उत्साह देखा गया.
धूमधाम से मना प्रकाश पर्व (Prakash Parv)
दरअसल, धमतरी (Dhamtari) के मोटर स्टैंड वार्ड में स्थित लगभग 70 वर्षों से संचालित गुरुद्वारा में स्थापित गुरु ग्रंथ साहिब जी को गुरु नानक जयंती के अवसर पर सुबह 5 बजे गुरुद्वारा भवन में प्रकाश किया गया. गुरु ग्रंथ साहिब को पुराने गुरुद्वारे से निकालकर उत्साह उमंग के साथ घड़ी चौक होते हुए वापस गुरुद्वारा भवन में पहुंचे. जहां पहले तले में पूरे सम्मान के साथ उन्हें विराजित किया गया. उसके बाद से लगातार सिख समाज एवं अन्य समाज के लोग मत्था टेकने पहुंचते रहे. वहीं, दोपहर 1 बजे लंगर का आयोजन किया गया. जहां लुधियाना और अमृतसर से दो प्रमुख जत्थे पहुंचे, जिनके द्वारा लगातार शबद कीर्तन होता रहा.