धमतरी: जिले के कुकरेल तहसील में ग्राम गंगरेल और मरादेव को जोड़े जाने से नाराज ग्रामीणों ने गंगरेल मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.गंगरेल रोड जाम होने से दोनों तरफ लोग फंसे रहे. दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन भी लग गई.ग्रामीणों की मांग है कि इन गांवों को धमतरी तहसील में ही यथावत रखा जाए क्योंकि ये तमाम गांव धमतरी मुख्यालय से जुड़े हुए हैं.
ग्रामीणों ने गंगरेल रोड जाम किया दरअसल कुकरेल को तहसील बनाने की अधिसूचना जारी हो चुकी है.गंगरेल पंचायत सहित 107 गांव को कुकरेल तहसील में जोड़े जाने की तैयारी है. जिस पर ग्राम पंचायत गंगरेल और मरादेव के ग्रामीण आपत्ति दर्ज करा रहे हैं. इससे पहले भी ग्रामीणों ने कुकरेल तहसील में ना जोड़े जाने के लिए ज्ञापन भी दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई ना होने पर ग्रामीणो में आक्रोश देखा जा रहा है.
'दिक्कतों के साथ आर्थिक बोझ बढ़ेगा'
ग्रामीणों ने गंगरेल रोड जाम किया ग्रामीणों का कहना है कि यदि ग्राम गंगरेल और ग्राम मरादेव को कुकरेल तहसील में जोड़ा जाता है तो उन्हें लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय कर राजस्व के कामों के लिए जाना पड़ेगा.जिससे आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जबकि गंगरेल से धमतरी तहसील की दूरी 8 किलोमीटर है.अगर दोनों ग्रामों को कुकरेल तहसील में जोड़ा जाता है तो यहां के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों सहित आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा.
पढ़ें: आदिवासी समाज प्रमुखों ने दी रीति-रिवाज, बोली, देवी-देवताओं की पूजा-अर्जना की जानकारी
हालांकि इस मामले में प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इन दोनों गांवों को कुकरेल तहसील में नहीं जोड़ा जाएगा.लेकिन ग्रामीण लिखित नहीं मिलने तक अपनी मांगों को लेकर अड़े है. बहरहाल ग्रामीणों के इस चक्काजाम से धमतरी गंगरेल रोड पूरी तरह बाधित रहा.