छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिपेश ने बढ़ाया छग का गौरव, सीनियर एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए टीम का हिस्सा

छत्तीसगढ़ के लिए एक और गौरव का विषय है कि इरान में होने वाले सीनियर एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में राज्य के दिपेश सिन्हा का चयन किया गया है. दिपेश वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं और अब वॉलीबॉल चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.

By

Published : Aug 27, 2019, 9:12 PM IST

सीनियर एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में खेलेंगे दिपेश सिन्हा

रायपुर:20वीं सीनियर एशियन वॉलीबॉल चैम्पिनशिप में छत्तीसगढ़ के धमतरी निवासी दिपेश सिन्हा का चयन हुआ है. दिपेश पिछले चार वर्षों से भारतीय सीनियर वॉलीबॉल दल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. चैम्पिनशिप 13 से 21 सितम्बर 2019 तक इरान में आयोजित किया जाएगा.

सीनियर एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में दिपेश का चयन

ब्लॉकर पोजिशन पर खेलते हैं दिपेश

दिपेश सिन्हा छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर रायपुर में पदस्थ हैं. वे भारतीय वॉलीबॉल दल में ब्लॉकर के पोजिशन पर खेलते हैं. 20वें सीनियर भारतीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय वॉलीबॉल दल का प्रशिक्षण शिविर बैंगलोर में (भारतीय खेल प्राधिकरण) पिछले तीन महीनों से चल रहा था, सोमवार को समापन के मौके पर सीनियर भारतीय वॉलीबॉल दल की घोषणा की गई. इसमें छत्तीसगढ़ राज्य से दिपेश सिन्हा का चयन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details