छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: पंचायत चुनाव को लेकर दबंगों का तुगलगी फरमान, ग्रामीण हैरान

धमतरी के कुरूद ब्लॉक के सिवनी खुर्दगांव में पंचायत चुनाव को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव के दबंगों ने पंचायत चुनाव को बलपूर्वक फिक्स करने की कोशिश की है.

By

Published : Jan 1, 2020, 10:23 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 12:05 AM IST

पंचायत चुनाव को तुकलगी फरमान
पंचायत चुनाव को तुकलगी फरमान

धमतरी: कुरूद ब्लॉक के सिवनी खुर्द गांव में पंचायत चुनाव को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव के दबंगों ने पंचायत चुनाव को बलपूर्वक फिक्स करने की कोशिश की है, जिस पर गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है. वहीं लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने की मांग की है.

ग्रामीणों ने की लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने की मांग

दरअसल, ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने पंच और सरपंच के उम्मीदवारों के लिए अपनी मर्जी से लिस्ट बना ली है. इतना ही नहीं गांव के लोगों को धमकी दी है कि अगर इस लिस्ट के अलावा किसी और ने नामांकन फार्म भरा, तो उसे 5 हजार नगद अर्थदंड देना पड़ेगा. दबंगों के इस फैसले का विरोध करने वालों ने इसे संविधान में मिले मूलभूत अधिकारों का हनन बताया है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

पढ़े: सराहनीय पहल : बिना चुनावी खर्च और तामझाम के चुने सरपंच और पंच

वहीं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए धमतरी कलेक्टर ने भी इसे आपत्तिजनक मानते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details