धमतरी: कोविड-19 अस्पताल में भर्ती एक जेल का बंदी फरार हो गया. हालांकि डेढ़ घंटे के भीतर फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना ने कोविड-19 अस्पताल में लगी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोल दी है. पुलिस के मुताबिक कैदी करीब 10 दिन पहले लूट को अंजाम दिया था. आरोपी का नाम सोनू उर्फ नोहर है, जिसे कोरोना संक्रमित होने के कारण कोविड 19 सेंटर में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां से वह फरार हो गया था.
धमतरी में कोरोना पॉजिटिव कैदी हो गया फरार पढ़ें:लापरवाही: मेकाहारा अस्पताल से कोरोना संक्रमित कैदी फरार, प्रबंधन में मचा हड़कंप
कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. कैदी 24 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव आया था. इसके बाद उसे जेल से बठेना कोविड सेंटर में भर्ती किया गया. रविवार की सुबह करीब 11 बजे सोनू ने अस्पताल की खिड़की में लगी जाली तोड़कर फरार हो गया. इधर पुलिस अस्पताल के दरवाजे पर धूप सेंकने के लिए बैठी थी. कैदी के फरार होने की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. चारों तरफ पुलिस पार्टी रवाना कर दी गई. इसके बाद आरोपी को मुजगहन नहर के किनारे गिरफ्तार कर लिया गया.
कोरोना पॉजिटिव कैदी हो गया फरार पढ़ें: कटघोरा: उपजेल में कोरोना का बड़ा धमाका, 98 कैदी कोरोना पॉजिटिव
लूट की घटना को दिया था अंजाम
बीते दिनों कोतवाली थाना में सोरम गांव के तुलाराम निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तुलाराम ने शिकायत में बताया कि रत्नाबांधा कॉलेज रोड अटल चौक के पास दो लोगों ने बाइक की चाबी छीन ली. साथ ही पैसा मांगते हुए जेब की तलासी लेने लगे. इतना ही नहीं अश्लील गालियां भी दी. सात ही जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी पीड़ित से बाइक को छीनकर भाग गए थे. पुलिस ने पतासाजी के बाद गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के पास से जब्त सामानों को बरामद कर लिया है.