धमतरी: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज धमतरी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री धमतरी में तकरीबन 8 घंटे बिताएंगे. जहां वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जिसके लिए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया है.
धमतरी दौरे पर सीएम बघेल, लगेगी चौपाल
सीएम भूपेश बघेल आज धमतरी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री धमतरी में तकरीबन 8 घंटे बिताएंगे. जहां वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जिसके लिए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है.
ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे बघेल
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल तकरीबन 1 बजे हेलीकॉप्टर से धमतरी जिले के कुरूद विकासखण्ड के ग्राम हंचलपुर पहुंचेंगे. जहां वे जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे. इसके बाद भखारा रेस्ट हाउस में भोजन करेंगे. वहीं सीएम बघेल 3 बजे धमतरी में आराध्यदेवी मां अंगारमोती मंदिर पहुंचकर माता की दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे और मंदिर प्रांगण में आयोजित अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड़ महासभा को संबोधित करेंगे.
बालिका विद्यालय का करेंगे उद्घाटन
इसी के साथ सीएम शाम 6 बजे मुजगहन गांव में मुख्यमंत्री चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और 7 बजे धमतरी के शासकीय श्रवण बाधित बालिका विद्यालय का उद्घाटन कर दिव्यांगजनों के समारोह में शिरकत करेंगे. वहीं रात 8 बजे पुरानी मंडी परिसर धमतरी में पहुंचकर प्रतिभा सम्मान समारोह और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में भाग लेंगे.