छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पत्नी और साली मिलकर की थी डीआरजी जवान की हत्या: पुलिस

By

Published : Feb 19, 2020, 6:26 PM IST

दुगली थाना में पदस्थ डीआरजी जवान की हत्या पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी और साली ने ही मिलकर मोहन की रस्सी से गला घोंटकर कर दी थी.

Case Sorted out of murder of DRG jawan in Thamtari
डीआरजी जवान की हत्या का मामला

धमतरी: दुगली थाना में पदस्थ डीआरजी जवान मोहन मरकाम की हत्या का राज खुल गया है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी और साली ने ही मिलकर मोहन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि मोहन मरकाम की शराबखोरी, रोजाना गाली-गलौच और मारपीट से तंग आकर दोनों ने हत्या की साजिश रची थी.

डीआरजी जवान की हत्या का मामला

बीते 4 फरवरी को जवान मोहन मरकाम की लाश उसके गांव डोगरडूला स्थित उसके घर की बाड़ी में मिली थी. इसकी शिकायत मृतक की पत्नी लक्ष्मी मरकाम ने ही पुलिस में की थी. पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी मरकाम ने ये पूरी साजिश अपनी छोटी बदन दामिनी के साथ रची थी. पुलिस ने बताया कि एक प्रोफेशनल कीलर की तर्ज पर परफेक्ट क्राइम की स्क्रिप्टिंग की गई थी, जिससे रास्ते का कांटा यानी मोहन मरकाम का भी काम तमाम हो जाए और किसी को उनपर शक तक न हो.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पुलिस ने बताया, वारदात में मोहन की पत्नी और उसकी साली ने मोहन की शराब की लत की आड़ लेनी चाही और रोजाना की तरह शराब के नशे में धुत मोहन के गले में रस्सी डाल कर दोनों बहनों ने गला घोंट दिया. इसके बाद जानबूझकर दोनों ने मोहन को इलाज के लिए नगरी अस्पताल लेकर गए ताकि किसी को उनपर शक न हो. डॉक्टर ने डेथ डिक्लियर किये जाने के बाद लक्ष्मी ने ही दुगली थाने जाकर मर्ग दर्ज कराया, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने सारी साजिश की पोल खोल दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की बात पर पुलिस ने इसे हत्या माना और इसी एंगल से फिर जांच शुरू की. जिसके बाद दोनों पकड़े गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details