छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में बंपर मतदान से निर्वाचन आयोग खुश

धमतरी में प्रथम चरण का चुनाव शंतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. पंचायत चुनाव के पहले चरण में बंपर मतदान हुआ है. कुरूद में कुल मतदान प्रतिशत 90.77 रहा.

voters
मतदाता

By

Published : Jan 30, 2020, 9:50 AM IST

Updated : Jan 30, 2020, 10:23 AM IST

धमतरी: पंचायत चुनाव के पहले चरण में बंपर मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग ने धमतरी और कुरूद ब्लॉक में मतदान के आंकड़े जारी किए हैं. दोनों ही ब्लॉक के हर एक पंचायत में शानदार वोटिंग हुई है. महिला और पुरुष दोनों वर्ग के मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

धमतरी में बंपर मतदान से निर्वाचन आयोग खुश

धमतरी विकास खंड में कुल 88.09 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें पुरुषों ने 91.13 फीसदी वोटिंग की है. वहीं महिलाओं का प्रतिशत 85.11 रहा. इसी तरह कुरूद में कुल मतदान 90.77 प्रतिशत हुआ. यहां महिला वर्ग ने 90.05 प्रतिशत मतदान किया, जबकि पुरुष वर्ग ने 91.48 प्रतिशत मतदान किया. निर्वाचन आयोग इन आंकड़ों से उत्साहित है और अगले चरणों में इस आंकडे को और बढ़ाने की बात कह रहा है.

2523 पदों के लिए हुआ मतदान

गांव की सरकार चुनने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों के आगे मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थी. हालांकि चुनाव के दौरान कई जगह तनाव की स्थिति बन गई थी. पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिले में पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 2523 पदों के लिए मतदान हुआ.

तीन चरणों में होना है चुनाव
जिले में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होना है. इसके तहत पहले चरण में धमतरी और कुरूद ब्लॉक में चुनाव हुआ. यहां 199 गांव में पंच से लेकर जिला पंचायत की कुल 2523 पदों के लिए 6405 प्रत्याशियों के भाग्य आजमाया था.

Last Updated : Jan 30, 2020, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details