छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बढ़ती दुर्घटना को लेकर बीजेपी ने धमतरी एसपी को सौंपा ज्ञापन

सड़क दुर्घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा है. एसपी ने जल्द यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.

bjp submitted memorandum
बीजेपी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 29, 2021, 10:51 PM IST

धमतरी: शहर में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी ने शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.

बीजेपी ने धमतरी एसपी को सौंपा ज्ञापन

धमतरी में यातायात महीना चल रहा है. जिसमें लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से धमतरी जिले में सड़क दुर्घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अब तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. बेतरतीब खड़े वाहने और बड़े वाहन सड़क हादसे की प्रमुख वजह है.

पढें:देखिए कैसे जागृति स्व सहायता समूह आज बन गया दुगली ब्रांड?

सड़क दुर्घटना में वृद्धि

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शशि पवार का कहना है कि धमतरी शहर के आसपास सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि हुई है. आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जिसका प्रमुख कारण अव्यवस्थित यातायात है. घनी आबादी वाले मार्गो में भारी वाहनों जैसे हाइवा का बेतरतीब आवाजाही को प्रतिबंधित करने और सड़क किनारे शराब दुकानों के आसपास भीड़ को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है.

एसपी ने दिया आश्वासन

पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू का कहना है कि जनप्रतिनिधि और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठकर पुनर्मूल्यांकन करके यथासंभव जो होगा वैसी कार्रवाई होगी. निश्चित रुप से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details