छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोपेड में लगी आग, उसमें बैठे युवक की जलकर मौत, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस - आग की चपेट में मोपेड

नेशनल हाइवे में साकरा मोड़ के पास एक मोपेड में आग लग गई. इस आग की चपेट में मोपेड में बैठा व्यक्ति भी आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

man died in a fire in a moped
मोपेड में लगी आग

By

Published : Sep 8, 2020, 11:33 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 11:44 PM IST

धमतरी:नेशनल हाइवे में साकरा मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें एक मोपेड में आग लगी और उसमें बैठा व्यक्ति भी जल गया. उसे गाड़ी से अलग करने की कोशिश की गई, लेकिन काफी देर तक उसे अलग नहीं किया जा सका. सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. जिसने भी इस घटना को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए.

मोपेड में लगी आग

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे साकरा मोड़ के पास मोपेड में आग लग गई. जिसकी चपेट में उसमें सवार व्यक्ति भी आ गया. आशंका जताई जा रही है कि पहले वह व्यक्ति बाइक से गिरा होगा उसके बाद उसके सर पर गंभीर चोट आई. वह लगभग बेहोशी की हालत में हो गया. उसके बाद उसके मोपेड में आग लग गई. आसपास के लोगों ने उसे गाड़ी से अलग करने की कोशिश भी की.

मोपेड में लगी आग

धमतरी: ट्रस्ट की जमीन को अपना बताकर करोड़ों में बेचा, आरोपी गिरफ्तार

शिनाख्त में जुटी पुलिस

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश भी की. लेकिन तब तक उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. मोपेड में सब्जियां और कुछ अन्य सामान थे. जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृत व्यक्ति आसपास ही किसी गांव का रहने वाला था और घर लौट रहा था. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 8, 2020, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details