छत्तीसगढ़

chhattisgarh

CORONA UPDATE: धमतरी में 6 वार्डों के साथ 2 गांव सील, किया जा रहा सैनिटाइज

By

Published : May 26, 2020, 5:47 PM IST

Updated : May 26, 2020, 8:15 PM IST

धमतरी में दो कोरोन संक्र्मित मिलने के बाद 6 वार्डों और दो गांवों को सील कर दिया गया है. वहीं इन इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना संक्रमितों के कॉन्टैक्ट में आए हुए लोगों को ट्रेस कर रहा है.

dhamtari corona case
धमतरी में 6 वार्डों के साथ दो गांव सील

धमतरी: जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर के 6 वार्डों को कंटेनमेंट जोन में रखा है. वहीं ग्राम पंचायत खपरी और भानपुरी को बफर जोन में रखा है. इन इलाकों में बिना अनुमति के किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं होगी. वहीं इन क्षेत्रों में हाईवे को छोड़कर पूर्ण लॉकडाउन आगामी आदेश तक जारी किया गया है. इस दौरान न ही कोई दुकानें खुलेंगी और न ही किसी तरह का व्यवसायिक लेन देन होगा.

धमतरी कोविड-19 अस्पताल

बता दे कि जो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया था. दोनों मरीज शहर के ही रहने वाले हैं, जिसमें से एक निजी अस्पताल में सफाईकर्मी है. दूसरा व्यक्ति उसी अस्पताल के एक डॉक्टर के परिवार से है. ये दोनों लोग एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे, जिसके बाद इन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सहित डोर-टू-डोर सर्वे कर रहा है. वहीं लक्षण के आधार पर अब तक 17 से ज्यादा लोगों के ब्लड सैंपल रायपुर एम्स भेजे जा चुके हैं.

सील किए गए क्षेत्रों को किया जा रहा है सैनिटाइज

इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने स्वास्थ विभाग लगातार लगा हुआ है. इधर शहर के कंटेनमेंट जोन में शामिल 6 वार्डों में नगर निगम की टीम साफ-सफाई के साथ ही इन क्षेत्रों को सैनिटाइज कर रही है. वहीं अब इन क्षेत्रों में जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है. जिसके लिए आम लोगों और समाजसेवियों से भी मदद ली जा रही है. पुलिस प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि इन इलाकों में बिना अनुमति के किसी भी प्रकार से आने-जाने पर पाबंदी रहेगी और यहां 24 घंटे में पुलिस जवान तैनात रहेंगे.

पढ़ें- धमतरी: निजी अस्पताल की नर्स समेत दो कोरोना पॉजिटिव

जिले का यह पहला मामला है. इससे पहले धमतरी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित था, लेकिन अब जिले में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन अब अलर्ट मोड में है. फिलहाल इन मरीजों के संपर्क में आए जिन लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Last Updated : May 26, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details