छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 15 दिन के अंदर शुरू होगी RT-PCR जांच सुविधा

दंतेवाड़ा में 15 दिन के अंदर RT-PCR (Reverse transcription-Polymerase chain reaction) जांच सुविधा शुरू हो जाएगी. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम ने इसकी जानकारी दी है. जिले में RT-PCR जांच की सुविधा शुरू होने से लोगों को रिपोर्ट के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा. पहले RT-PCR जांच के लिए सैंपल जगलपुर भेजा जाता था.

RTPCR test
आरटीपीसीआर टेस्ट

By

Published : Apr 26, 2021, 7:29 PM IST

दंतेवाड़ा: 15 दिनों के भीतर दंतेवाड़ा जिले में RT-PCR जांच की सुविधा लोगों को मिल जाएगी. सुविधा शुरू होने से लोगों को RT-PCR जांच रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जिलेवासियों को एक से दो दिन के भीतर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी. पहले RT-PCR जांच के लिए सैंपल जगलपुर भेजा जाता था. जिसकी रिपोर्ट आने में चार से पांच दिन का समय लग जाता था. RT-PCR जांच सुविधा शुरू होने की जानकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम ने दी है.

खैरागढ़ में कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार कर रहे सफाईकर्मी

जिले में पर्याप्त मात्रा में ICU बेड और ऑक्सीजन

जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम ने कहा कि कोरोना के चलते आज पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से वैसी स्थिति नहीं है. जिले में जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से बेहतर काम कर रही है. आज हमारे जिले में पर्याप्त मात्रा में कोविड सेंटर, ऑक्सीजन, आईसीयू, बेड, इंजेक्शन आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था है. अभी RT-PCR जांच जगदलपुर में होने से रिपोर्ट आने में देरी हो रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर दंतेवाड़ा में भी पखवाड़े भर में RT-PCR जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी.

सरकार सुनिश्चित करे कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की न हो मौत: हाईकोर्ट

केंद्र सरकार महामारी में भी कर रही व्यापार

अवधेश गौतम ने कहा कि 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगना है, लेकिन वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में नहीं आ रही है. उससे टारगेट पूरा कर पाना मुश्किल लग रहा है. केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए अधिकृत की गई वैक्सीन कंपनी ने प्रति डोज शुल्क जारी कर दिया है. केंद्र सरकार के लिए 150 रुपये, राज्य सरकार के लिए 600 रुपए, प्राइवेट के लिए 1200 रुपये है. कोरोना की दवा को निशुल्क करने की मांग करते बीजेपी नेताओं को गुलाब देकर कर उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से वैक्सीन की कीमत एक जैसी रखने के लिए कहने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details