दंतेवाड़ा:ग्राम पंचायत उदेला से दुगेली गांव तक सड़क बनाने की मांग ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने सड़क बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनाने के लिए कई बार अधिकारियों से फरियाद लगा चुके हैं. इसके बावजूद संबंधित विभाग नक्सल प्रभावित (Naxalite affected Area) होने का हवाला देकर सड़क बनाने से इंकार करता रहा है. एक बार फिर से ज्ञापन सौंपकर सड़क बनाने की मांग की है.
छत्तीसगढ़ की बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी आज पदाधिकारियों की लेंगी बैठक
दुगेली गांव में नहीं पहुंच पाती एम्बुलेंस
नक्सल प्रभावित क्षेत्र बचेली के दुगेली में सड़क लंबे समय से अधूरी पड़ी हुई है. अधूरी सड़क के कारण मोलसनार, उदेला के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कई बार संबंधित विभाग को पत्र लिखकर सड़क बनाने की मांग कर चुक हैं, लेकिन ग्रामीणों की फरियाद नहीं सुनीं जा रही है. सड़क नहीं बनने के कारण ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के दिनों में एम्बुलेंस गांव में नहीं पहुंच पाती है. गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को खाट पर बैठाकर सड़क तक लेकर आते हैं.
धमतरी: वैक्सीनेशन सेंटर पर लटका ताला, वापस लौट रहे लोग
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गांव की स्थिति बेहाल
ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित विभाग वाले नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण रोड बनने में देरी होने का कारण बताते हैं. गांव में सड़क बन जाने से दुगोली मार्ग से होते हुए मोलसनार उदेला वह आस-पास के गांव को सड़क से फायदा मिलेगा. गांव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो पाएगी. एक तरफ शासन-प्रशासन गांव के विकास की बात कर रहा है. वहीं दूसरी ओर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गांव की स्थिति बेहाल है गांव वाले मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं.