छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिसमें एनसीसी के बच्चों ने रैली निकालकर आम जनता को जागरूक करने का प्रयास किया है.

people were made aware
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

By

Published : Jan 23, 2021, 7:19 PM IST

दंतेवाड़ाः 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत एनसीसी के बच्चों ने रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया. जिसमें एनसीसी कैडेटों ने यातायात नियमों का पालन करने का नारे लगाते हुए रैली निकाली.

गाड़ी चलाते समय नियम का करें पालन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है. अभियान के तहत लोगों को कहा गया कि दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाए. साथ ही अपनी गाड़ी के दस्तावेज साथ में रखें. यातायात अधिकारी सलीम खाका ने लोगों से अपील की कि अपनी गाड़ी के दस्तावेज कंप्लीट रखें. उन्होंने लोगों से कहा कि यातायात नियमों का पालन करें जिससे वह अपनी सुरक्षा और दूसरों की सुरक्षा कर सकते हैं

पढ़ें-यातायात नियमों के प्रति ट्रैफिक मितान लोगों को कर रहे जागरूक, यातायात विभाग ने किया सम्मानित

लोगों को यातायात के प्रति किया गया जागरूक

जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के दौरान यातायात विभाग ने पंपलेट बांटकर और लाउडस्पीकर बजाकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के बारे में भी बताया गया. साप्ताहिक बाजार के दिन नुक्कड़ मंडली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि गांव में रहने वाले लोग भी यातायात नियमों का पालन करें और उसके बारे में जागरूक हो सके

ABOUT THE AUTHOR

...view details