दंतेवाड़ा: भांसी-बचेली के बीच नक्सलियों ने 45 मिनट तक पैसेंजर ट्रेन को रोके रखा है. घटना देर रात की है. नक्सलियों ने ट्रेन को रोककर पैसेंजर से 26 अप्रैल को भारत बंद को सर्थन देने की मांग की है. नक्सलियों ने ट्रेन में भारत बंद के समर्थन में बैनर-पोस्टर लगाए.
बस्तर में गर्मी के दिनों में क्यों बढ़ जाती हैं नक्सली वारदातें?
घटना की पुष्टि करते हुए दंतेवाड़ा के एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने करीब 45 मिनट तक ट्रेन को रोके रखा था. हालांकि इस दौरान नक्सलियों ने किसी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. नक्सलियों ने बीच जंगल में ट्रेन को रोके रखा था.
केशकाल के कुएंमारी में नक्सलियों ने 15 से अधिक वाहनों में लगाई आग
नक्सलियों के पास वॉकी-टॉकी होने की भी खबर मिली है. नक्सलियों ने एक इंजन और एक बोगी को बेपटरी कर दिया है. करीब 45 मिनट तक तांडव मचाने के बाद नक्सलियों ने ट्रेन को छेड़ दिया. सुरक्षा बल के जवान मौके के लिए रवाना हुए हैं.
सड़क निर्माण में लगे 8 वाहनों को नक्सलियों ने फूंका
छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से प्रभावित है और पहले भी नक्सलियों ने कई बड़े हमले को अंजाम दिए हैं. नक्सली सड़क निर्माण में लगे वाहनों के साथ कई बार सड़कों को नुसकान पहुंचा चुके हैं. इस बार नक्सलियों ने ट्रेन को ही रोक लिया है.
नक्सलियों की करतूत पर एक नजर
श्यामगिरी: 9 अप्रैल 2019
दंतेवाड़ा के लोकसभा चुनाव में मतदान से ठीक पहले नक्सलियों ने चुनाव प्रचार के लिए जा रहे भाजपा विधायक भीमा मंडावी की कार पर हमला किया था. माओवादियों के इस हमले में भीमा मंडावी के अलावा उनके चार सुरक्षाकर्मी भी मारे गये थे.
दुर्गपाल: 24 अप्रैल 2017
सुकमा ज़िले के दुर्रपाल के पास नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 25 जवान उस समय मारे गये, जब वे सड़क निर्माण में सुरक्षा के बीच खाना खा रहे थे.
दरभा: 25 मई 2013