जगदलपुर : प्रदेश के आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा दंतेवाड़ा में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार में जुट गए हैं. इस दौरान उन्होंने दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा पर लग रहे आरोप पर बीच-बचाव करते हुए कहा कि, 'भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ में सत्ता खो चुके हैं, इसी कारण उपचुनाव के दौरान कलेक्टर पर आरोप लगाकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं'.
बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि, 'भाजपा की ओर से क्लेक्टर पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं'. इसके अलावा सेवा सहकारी समिति के पुनर्गठन पर हाईकोर्ट की ओर से रोक लगाने के आदेश पर लखमा ने कहा कि 'राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक कर सेवा सहकारी समिति के पुनर्गठन पर फैसला लिया था. वहीं हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है'.लखमा ने कहा कि हाईकोर्ट के इस निर्णय का वे सम्मान करते हैं, लेकिन यह कोई स्थायी निर्णय नहीं है. राज्य सरकार अपने वकील के माध्यम से इस पर अपना पक्ष रखेगी'.