दंतेवाड़ा :गीदम केसाप्ताहिक बाजार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में आयुष विभाग के निर्देशन और जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर एसपी पटेल के मार्गदर्शन में नई-पुरानी सभी तरह की बीमारियों का इलाज किया गया.
इस स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेदिक और होम्योपैथी पद्धति से उदर रोग, वात रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग का इलाज किया गया. मरीजों को दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया गया. डॉक्टरों ने कोविड-19 से बचाव के लिए काढ़ा पीने की सलाह भी सभी को दी. शिविर के जरिए शासन की हाट बाजार स्वास्थ्य योजना का लाभ भी लोगों को दिया गया. नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी सुराना ने कहा कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है. इस पद्धति से सभी प्रकार की बीमारी का इलाज संभव है. आयुर्वेदिक दवाईयों से कोई नुकसान नहीं होता है. सभी लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली का लाभ लेना चाहिए. इस तरह के निःशुल्क शिविर जितने ज्यादा लगेंगे, लोगों को उतना ज्यादा फायदा मिलेगा.
बस्तर: पत्रकारों को नक्सलियों की धमकी से सामाजिक संगठनों में आक्रोश