दंतेवाड़ा: जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत लोन वर्राटू अभियान (घर वापस आइए) प्रशासन ने चलाया है. जिसके तहत कई नक्सलियों ने समर्पण किया है. प्रशासन का यह अभियान दंतेवाड़ा इलाके में काफी सफल रहा है. सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों ने इस अभियान के तहत हिंसा का रास्ता छोड़ा है.
नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण शनिवार को भी इस अभियान के तहत 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. खास बात यह भी है कि करीब 500 ग्रामीण 4 नक्सलियों को लेकर बोदली कैंप में पहुंचे थे. यहां नक्सलियों ने समर्पण करने के बाद एसपी से गांव के विकास की मांग भी किया है.
दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर
सफल हो रहा लोन वर्राटु अभियान
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर एक इनामी नक्सली समेत 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि बस्तर में नई सुबह की किरण देखने को मिल रही है. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में गांव वाले कैंप में आए हैं. अपनी समस्याओं से हमे अवगत करवा रहे हैं. गांव वालों ने बताया कि 20 साल बाद गांव में बिजली आ रही है. 20 साल से नक्सलियों की वजह से हमें अंधेरे में रहना पड़ता था.
छत्तीसगढ़ : आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सरकारों की खोखली विचारधारा से निराश
गांव वालों ने रखी मांग
गांव वालों ने कई मांगों से प्रशासन को अवगत कराया है. ग्रामीणों ने कहा कि इंद्रावती नदी में पुल बनाया जाए, इसके अलावा आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र जैसी मूलभूत सुविधा की मांग भी उन्होंने कलेक्टर के समक्ष रखा है. एसपी ने कहा कि गांव में जल्द से जल्द सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे. पुलिस और सुरक्षा बलों ने गांव वालों का विश्वास जीता है. जिसका परिणाम है कि आज इतनी बड़ी तादाद में गांव से निकलकर ग्रामीण कैंप तक पहुंच रहे हैं. लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 94 इनामी नक्सली समेत कुल 350 नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया है.