दंतेवाड़ा : 23 सितंबर को दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इसे लेकर सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है. भाजपा और कांग्रेस के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता किरणमयी नायक ने उपचुनाव को लेकर बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया है. उन्होंने दंतेवाड़ा डीएफओ पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया है.
दंतेवाड़ा: किरणमयी ने DFO पर लगाए गंभीर आरोप, शिकायत के बाद निलंबित
कांग्रेस प्रवक्ता किरणमयी नायक ने दंतेवाड़ा डीएफओ पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया है. इस मामले में निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई करते हुए डीएफओ को हटा दिया है.
उनका कहना है कि भाजपा अपनी साख बचाने के लिए सरकारी पद पर आसीन लोगों का भी इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हट रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा निष्पक्ष सरकार देने का वादा किया है. सरकारी तंत्र का किसी भी तरीके से दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा.
डीएफओ निलंबित
डीएफओ ने पिछले चुनावों में भाजपा के पक्ष में प्रचार किया था. किरणमयी ने इस मामले की शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की थी. मामले में निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई करते हुए डीएफओ को हटा दिया है.