दंतेवाड़ा: पोर्देम के जंगलों में मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की जेब से खून से सना एक खत मिला है. 27 जून को हुए एनकाउंटर में 5 लाख का इनामी नक्सली संतोष मरकाम मारा गया था. गोंडी में लिखे खत का अनुवाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कराया है, जिसमें कई बातें निकल कर सामने आई हैं.
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इस खत को लेकर कहा कि नीलावाया मुठभेड़ के मास्टरमाइंड संतोष मरकाम पर कई ग्रामीणों की हत्या के आरोप हैं. खत में उमेश नाम के किसी व्यक्ति का जिक्र है. उस पर 10-10 हजार रुपये वसूली करने की बात लिखी हुई है. साथ ही खत में उमेश के नहीं मानने पर जनअदालत लगाकर सजा देने की बात भी लिखी हुई है.
एनकाउंटर में हुआ था ढेर
दंतेवाड़ा जिले के पोर्देम के जंगलो 27 जून को डीआरजी और मलंगीर एरिया के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में 5 लाख के इनामी नक्सली संतोष मरकाम को जवानों ने मार गिराया था. घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, पिट्ठू और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की थी, पुलिस के मुताबिक अरनपुर थाने में संतोष के खिलाफ 25 से ज्यादा मामले दर्ज थे. इसके अलावा साल 2018 के विधानसभा चुनाव के समय भी वो कोई घटनाओं में शामिल था.