दंतेवाड़ा: गीदम के ग्राम जावंगा निवासी लक्ष्मण कवासी गीदम मेले से 17 अप्रैल 2023 को लापता हो गया था. शिकायत मिलने पर गीदम थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और पतासाजी में जुटी थी. इस दौरान घटना के 2 दिन बाद गीदम के एक सूने मकान में लक्ष्मण कवासी का शव बरामद किया गया था. जिसके बाद से ही गीदम थाना पुलिस मृतक के संबंध में छानबीन कर रही थी.
पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आया आरोपी: दंतेवाड़ा एसडीओपी आशा रानी ने बताया कि "19 अप्रैल को गीदम के वार्ड क्रमांक 13 नाकापारा स्थित सूने मकान में किसी अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी अधजली अवस्था में मिली थी. जिसकी पहचान गुमशुदा व्यक्ति लक्ष्मण कवासी निवासी जवंगा के रूप में हुई . जो 17 अप्रैल की रात को लापता हुआ था. मृतक को अंतिम बार 16 अप्रैल 2023 की रात गीदम निवासी महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान के साथ देखा गया था. सारी परिस्थिति जन्य साक्ष्य महेन्द्र गुप्ता के खिलाफ थे. शव बरामदगी के दिन से ही महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान फरार था. जिसे दिनांक 8 मई 2023 को जगदलपुर से हिरासत में लिया गया."