कोरबा : लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश में दिग्गज नेताओं का आना-जाना शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में 15 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरबा आ रहे हैं. इसकी तैयारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरबा पहुंचे.
15 अप्रैल को कार्यकर्ताओं में जान फूंकने कोरबा आएंगे पीएम मोदी
कौशिक ने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव-प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरबा आ रहे हैं. दिल्ली से पीएम के कोरबा में आमसभा को हरी झंडी मिल गई है.
धरमलाल कौशिक
पीएम मोदी की आमसभा को लेकर बीजेपी भवन में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को अहम दिशा-निर्देश दिए. कौशिक ने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव-प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरबा आ रहे हैं. दिल्ली से पीएम के कोरबा में आमसभा को हरी झंडी मिल गई है.
कौशिक ने बताया कि पीएम की आमसभा दोपहर 1 बजे होगी. इस सभा में कोरबा, जांजगीर-चाम्पा और बिलासपुर लोकसभा के कार्यकर्ता शामिल होंगे. भाजपा ने आमसभा को लेकर करीब 1 लाख की भीड़ जुटाने का दावा किया है.