छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भगवान श्रीराम से भी लंबा वनवास काटा है : मंत्री लखमा

By

Published : Apr 7, 2019, 12:54 PM IST

''भाजपा ने लोगों के बीच जूते-साड़ियां बांटी. लेकिन लोगों का दिल नहीं जीत पाई. क्योंकि वो सरकार जुमलेबाजी वाली सरकार थी.''

चुनाव प्रचार

वीडियो

बीजापुर : बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के प्रचार के लिए सीएम भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा बीजापुर पहुंचे. इस दौरान मंत्री लखमा ने मोदी सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा.

मंत्री लखमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में भगवान श्री राम से भी बड़ा वनवास काटा है, क्योंकि श्री राम ने 14 साल का वनवास काटा था और कांग्रेस ने 15 साल का वनवास काटा है. अब कांग्रेस सरकार में है और जनता से किए हुए वादे पूरा कर रही है.

बीजेपी को लेकर कहा कि, भाजपा ने लोगों के बीच जूते-साड़ियां बांटी. लेकिन लोगों का दिल नहीं जीत पाई. क्योंकि वो सरकार जुमलेबाजी वाली सरकार थी. आज बीजेपी के लोग गली-गली घूम रहे है पर जनता का विश्वास हासिल नहीं कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details