छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: तालाब के किनारे दिखा मगरमच्छ, दहशत में ग्रामीण

मगरमच्छ अगर नदियों और बड़े जलश्रोतों में दिखे तो यह कोई आश्चर्य और डर का विषय नहीं है, लेकिन जरा सोचिए मगरमच्छ अगर अचानक से तालाबों में आ जाए तो क्या होगा.

Villagers fear due to crocodile in Bhilai village pond
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 30, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 9:07 PM IST

बिलासपुर: मस्तूरी जनपद पंचायत के भिलाई ग्राम पंचायत के ढोंगा डबरी तालाब में मगरमच्छ दिखने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. मगरमच्छ को देखते ही ग्रामीणों में खलबली मच गई. बताया जा रहा कि तालाब में मगरमच्छ कई दिनों से दिख रहे हैं, लेकिन मस्तूरी वन विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक मगरमच्छों को पकड़ा नहीं गया है. ऐसे में ग्रामीणों में डर समा गया है.

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को कई मर्तबा सूचना भी दी गई, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से उनकी सुध लेने कोई नहीं आया. ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी फोन से सूचना देने से मना करते हुए सीधे दफ्तर में आवेदन देने की बात कह रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण और सरपंच प्रतिनिधि आवेदन देने नहीं जा पा रहे हैं.

तालाब के किनारे दिखा मगरमच्छ

शाहजहांपुर में पुलिस ने पकड़ा मगरमच्छ

तालाब के किनारे शिकार की तलाश में था मगरमच्छ

ग्रामीणों बताया कि मगरमच्छ पानी से निकलकर तालाब के किनारे शिकार की तलाश में लेटा हुआ था. इसी समय गांव के ग्रामीण अपने पशुओं को चराने के बाद जब तालाब में नहलाने ले जा रहे थे. तभी एक ग्रामीण की नजर तालाब के किनारे लेटे मगरमच्छ पर पड़ गई. इसके बाद वह चिल्लाने लगा. मौके पर तमाम ग्रामीण एकत्रित हो गए. हलचल होता देख मगरमच्छ दोबारा तालाब के पानी में चला गया.

भोपाल : युवक ने मगरमच्छ से लड़कर बचाई दोस्त की जान

वन विभाग नहीं सुन रहा ग्रामीणों की गुहार

स्थानीय प्रतिनिधि श्यामलाल पटेल का कहना है कि अभी खेती-किसानी का समय है. ऐसे में किसानों को और ग्रामीणों को तालाब जाए बिना काम करने में परेशानी होती है. किसानों को खेतों में पानी के लिए भी तालाब की मदद लेना पड़ता है. ऐसे में अचानक से तालाब में मगरमच्छों का आ जाना किसानों समेत ग्रामीणों के लिए खतरे की घंटी है, लेकिन वन विभाग मामले को नजर अंदाज करता दिख रहा है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details